बस्तर को मिली बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री ने किया जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय का शुभारंभ

जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बस्तर संभाग को एक महत्वपूर्ण उपहार देते हुए जगदलपुर में जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय का शुभारंभ किया।
इस नए कार्यालय के आरंभ से बस्तर के सातों जिलों बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कोंडागांव और कांकेर के जल संसाधन विभागीय कार्यों में तेजी और सुविधा आएगी। अब जल संसाधन से जुड़े निर्माण कार्यों के सर्वेक्षण, डीपीआर निर्माण और तकनीकी स्वीकृति जैसे अहम कार्य रायपुर भेजे बिना बस्तर में ही पूरे हो सकेंगे। इससे समय की बचत के साथ-साथ प्रशासनिक प्रक्रिया भी सरल होगी।
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा, “बस्तर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार लगातार ऐसे निर्णय ले रही है, जिससे यहां के लोगों को राजधानी जाने की आवश्यकता कम पड़े और विकास की गति स्थानीय स्तर पर तेज हो। यह कार्यालय बस्तर की तकनीकी और प्रशासनिक क्षमताओं को मजबूती देगा।”
जल संसाधन मंत्री की पहल का असर
इस कार्यालय की स्थापना जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप की विशेष पहल पर की गई है। कार्यालय में विभिन्न स्तरों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्तियों के लिए बजट में पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है। फिलहाल यह कार्यालय इंद्रावती परियोजना मंडल भवन के ऊपरी तल पर स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में संचालित किया जा रहा है।
शुभारंभ समारोह में रही बड़ी उपस्थिति
शुभारंभ कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप, सांसद बस्तर महेश कश्यप, विधायक किरण सिंह देव (जगदलपुर), विनायक गोयल (चित्रकोट), नगर निगम महापौर संजय पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदमती कश्यप, वित्त आयोग अध्यक्ष निवास राव मद्दी सहित कई जनप्रतिनिधि और जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।