Chhattisgarh

बस्तर जिले को शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर 3 करोड़ का पुरस्कार

बस्तर। बस्तर जिले को शिक्षा क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए नीति आयोग ने 3 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया है। जिले ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, नई तकनीकों को अपनाने और शिक्षक-छात्र संबंधों को मजबूत करने में बेहतरीन काम किया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और सरकार की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता ने बस्तर को यह सम्मान दिलाया है। उन्होंने इसे पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह पुरस्कार आकांक्षी जिलों में शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में सरकार के प्रयासों की सफलता का प्रमाण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश के शिक्षा तंत्र को और मजबूत करने और बस्तर के शैक्षणिक विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रेरित करेगी।

Related Articles

Back to top button