छत्तीसगढ़

ED की कार्रवाई के विरोध में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की लगातार कार्रवाई को लेकर कांग्रेस आज प्रदर्शन कर रही है. रायपुर में कांग्रेस नेता ईडी दफ्तर का घेराव करने पहुंचे हैं.

ईडी ऑफिस का घेराव करने निकले कांग्रेसियों में रायपुर मेयर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हुए हैं. कांग्रेसी ईडी पर बेवजह चुनाव पास आते ही कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं.

भूपेश बघेल ने लगाए थे ये आरोप: हाल ही सीएम भूपेश बघेल ने भी छत्तीसगढ़ में ईडी की लगातार हो रही कार्रवाई पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि भाजपा अपनी हार स्वीकार कर चुकी है. इसी वजह से अपनी बौखलाहट निकालने ईडी और आईटी का सहारा ले रही है. सीएम ने कहा था कि पाटन में भी ईडी की कार्रवाई बढ़ गई है. इससे ये स्पष्ट हो गया है कि ईडी और आईटी ही पाटन में चुनाव लड़ेगी. ना सिर्फ पाटन में बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा नहीं बल्कि ईडी और आईटी ही कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ेगी.

Related Articles

Back to top button