ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बरड़िया ज्वेलर्स गोलीकांड का खुलासा: दो अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार, एयर पिस्टल बरामद

धमतरी। शहर के प्रमुख सराफा व्यापारी भंवरलाल बरड़िया की दुकान में करीब छह महीने पहले हुए गोलीकांड और डकैती प्रयास मामले का धमतरी पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के मार्गदर्शन में बनाई गई विशेष टीम ने तकनीकी और मानवीय संसाधनों के आधार पर दो कुख्यात अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस उपलब्धि पर ज्वेलर्स के मालिक भंवरलाल बरड़िया ने एसपी कार्यालय पहुंचकर टीम का आभार जताया।

13 मई 2025 की रात लगभग 8:30 बजे रायपुर रोड स्थित दुकान में दो नकाबपोश बदमाश घुस आए थे। शटर बंद कर उन्होंने संचालक भंवरलाल बरड़िया को पिस्टल दिखाकर लूट की कोशिश की। शोर सुनकर दुकान में पहुंची उनकी बेटी पर आरोपियों ने एयर पिस्टल से फायर कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। आरोपियों के खिलाफ BNS की गंभीर धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

शुरुआत में पुलिस को पर्याप्त सुराग नहीं मिले, लेकिन एसपी के निर्देश पर जांच फिर नए तरीके से शुरू की गई। पुलिस टीमों ने घटनास्थल और आसपास की सैकड़ों CCTV फुटेज खंगाली। संदिग्धों की तस्वीरें, तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र की मदद से ठोस सुराग मिले।

तीन टीमों को अन्य राज्यों में भेजा गया। आरोपी कुंअर सिंह भदोरिया (31 वर्ष, भिंड) को गोवा से भिंड भागते हुए नागपुर में पकड़ा गया, जबकि आरोपी अमरपाल सिंह (30 वर्ष, भिंड) को रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने उनके कब्जे से एक एयर पिस्टल और छर्रे बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे ट्रक ड्राइवर के रूप में फ्लाई ऐश लेकर धमतरी आते थे और पहले से दुकान की रेकी कर चुके थे। वारदात के बाद गिरफ्तारी से बचने वे लगातार राज्यों और मोबाइल फोन बदलते रहे।

Related Articles

Back to top button