छत्तीसगढ़क्राईमरायपुर

आधी रात को युवक ने प्रेमिका की जमकर पिटाई, फिर छोड़कर भागा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

रायपुर. राजधानी रायपुर में आधी रात को एक युवक अपनी प्रेमिका से बीच सड़क पर ही जमकर मारपीट की और उसके बाद छोड़कर भाग गया. एक ट्रक ड्राइवर की मदद से लड़की अपने परिवार वालों से संपर्क कर सकी और उसके बाद लड़के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची.

 मिली जानकारी के मुताबिक युवती को गंभीर चोट आई है. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. रायपुर पश्चिम एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने बताया कि रायपुरा विकास विहार निवासी युवती प्राइवेट कंपनी में मैनेजर है. उसका कॉलोनी में रहने वाले नवनीत तिवारी से पिछले 9 साल से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों के बीच कुछ दिनों से बातचीत बंद थी. बीते शनिवार की रात युवती जब ड्यूटी से आ रही थी. तब रास्ते में उसे नवनीत मिल गया. उसने युवती को बातचीत करने के लिए अपने घर के पास बुलाया और फिर उसे जबरदस्ती कार में बैठा कर मारपीट की. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही सफलता मिलेगी. युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है

Related Articles

Back to top button