Bank Holiday: मार्च में बंद रहेंगे बैंक, खाताधारक नोट कर लें तारीख, नहीं तो हो सकती है परेशानी


नई दिल्ली। (Bank Holiday) फरवरी का महीना खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में अगर बैंक से जुड़ा कोई काम आपने मार्च के महीने के लिए अटका रखा है तो जरा ध्यान देकर एक बार ये खबर जरूर पड़ लें।
ऐसे में मार्च के महीने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के हॉली डे कैलेंडर के अनुसार, मार्च में होली और महाशिवरात्रि को मिलाकर कुल 11 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। (Bank Holiday)ये छुट्टियां 5 मार्च, 11 मार्च, 22 मार्च, 29 मार्च और 30 मार्च को रहेगी। (Bank Holiday)और इसके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार भी बैंक बंद रहेंगे। मतलब की कुल 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
5 मार्च 2021: चापचर कुट के उपलक्ष्य में मिजोरम में छुट्टी
11 मार्च 2021: महाशिवरात्री
22 मार्च 2021: बिहार दिवस
29 और 30 मार्च 2021: होली की छुट्टी
15 मार्च से दो दिन की हड़ताल
इसके साथ ही इस महीने छुट्टियों के बाद भी बैंक कर्मचारियों के 9 संगठनों का शीर्ष निकाय (UFBU) ने सार्वजिक क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित प्राइवेटाइजेशन के विरोध में 15 मार्च से दो दिन की हड़ताल (two-day strike) का ऐलान किया है।
The quality is very good, the hair is good and natural, I like it