छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया जा रहा डिपोर्ट, रायपुर से फ्लाइट से रवाना हुई पुलिस टीम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रह रहे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सोमवार रात से ही रायपुर पुलिस ने डिपोर्ट की तैयारी शुरू कर दी थी। मंगलवार सुबह पुलिस ने रायपुर पुलिस लाइन में 30 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को एकत्र किया और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें एयरपोर्ट ले जाकर फ्लाइट से रवाना किया। यह टीम गुवाहाटी के रास्ते भारत-बांग्लादेश सीमा तक जाएगी, जहां इन घुसपैठियों को बीएसएफ को सौंपा जाएगा।
इन घुसपैठियों को प्रदेश के दुर्ग, कवर्धा, मोहला-मानपुर, रायपुर और राजनांदगांव जैसे जिलों से पकड़ा गया था। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा यह कार्रवाई गोपनीय तरीके से की गई। यहां तक कि पुलिस टीम को भी अंतिम क्षणों तक डिपोर्ट स्थान की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई थी। बताया जा रहा है कि यह पूरी प्रक्रिया भारत सरकार और बांग्लादेश दूतावास के समन्वय से की जा रही है।
हालांकि जिन बांग्लादेशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, उन्हें अभी देश से बाहर नहीं भेजा जा रहा है। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कोर्ट की कार्यवाही पूरी होने के बाद ही प्रत्यर्पण किया जाएगा। रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिलों में दर्ज मामलों के तहत कुछ आरोपी अभी न्यायिक प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं। उधर, छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में भी यह मुद्दा गूंज रहा है। आज विधायक अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह और भावना बोहरा इस विषय पर ध्यानाकर्षण लाकर गृह मंत्री विजय शर्मा से स्थिति स्पष्ट करने की मांग करेंगे।