बांग्लादेश हिंसा…अवामी लीग के 20 नेताओं के शव मिले…27 जिलों में हिंदुओं पर हमले.

नई दिल्ली। हिंसा की आग में झुलस रहे बांग्लादेश में बीते कई दिनों से लगातार चिंताजनक खबरें सामने आ रही हैं. शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के 20 नेताओं के शव बरामद किए गए हैं.
प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत पहुंचीं शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं को उपद्रवियों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. अवामी लीग के 20 नेताओं के शव बरामद हुए हैं. इन नेताओं के परिवार के सदस्यों के भी शव मिले हैं. पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की जा रही है.
सिंगर राहुल आनंद का 140 पुराना घर फूंका
बांग्लादेश के फेमस सिंगर राहुल आनंद का ढाका के धानमंडी में 140 साल पुराना घर उपद्रवियों ने फूंक दिया. बता दें कि आनंद का यह घर जीवंत सांस्कृतिक केंद्र हुआ करता था. उपद्रिवयों ने इसे जलाने से पहले घर में लूटपाट भी की.