Lockdown: 15 से जगदलपुर लॉक, इधर पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर की चाक-चौबंद व्यवस्था

जगदलपुर। (Lockdown) कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के उद्देश्य से जिला प्रशासन बस्तर के द्वारा दिनांक 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक सम्पूर्ण लाकडाउन का आदेश जारी किया गया है । लाकडाउन के परिपालन में जिला पुलिस बस्तर के द्वारा शासनादेश का पालन कराने हेतु ड्यूटी व्यवस्था लगाई गई है ।
(Lockdown) ड्यूटी व्यवस्था के अन्तर्गत शहर को अलग अलग सेक्टर में बांट कर संवेदनशील चौक-चौराहों पर पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 06 जगहों को चिन्हाकिंत कर फिक्स पाईंट की ड्यूटी लगाई गई है । इसके अलावा शहर में 04 पेट्रोलिंग पार्टी की भी व्यवस्था लगाई गई है।
(Lockdown) जिनमें उप निरीक्षक एवं निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में ड्यूटी व्यवस्था लगाई गई है । ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को आज स्थानीय पुलिस को-आर्डिनेशन सेन्टर लालबाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के द्वारा ब्रीफ किया गया है एवं सम्पूर्ण लाकडाउन के आदेश का शत-प्रतिशत पालन कराना, लोगों के अनावश्क गतिविधियों को प्रतिबंधित करना प्रमुख उद्देश्य है । उ
क्त सम्पूर्ण व्यवस्था में 06 राजपत्रित अधिकारियों के निर्देशन में 150 से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों को इस ड्यूटी में तैनात किया गया है। कोरोना के संबंध में शासन द्वारा समय समय पर जारी आदेश की अवहेलना करने पर सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्व भारतीय दण्ड संहिता, महामारी अधिनियम, मोटर यान अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।