Uncategorized
जिले में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक, लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी अधिसूचना आज होगी जारी
भोपाल

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की तैयारी जोरों पर है. वहीं लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अधिसूचना आज जारी होगी. वहीं भोपाल जिले में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लग गई है। लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक सरकारी अधिकारी कर्मचारी छुट्टी नहीं ले सकेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से ही सभी प्रकार के अवकाश स्वीकृत किये जायेंगे। सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहने की निर्देश दिए गए हैं।