देश - विदेश
Earthquake: दिल्ली-NCR में फिर हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके

नई दिल्ली। (Earthquake) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 रही. इस भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके की वजह से कई लोग भयभीत हो गए. लोग सुरक्षित जगह पर जाते हुए नजर आए. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आते रहे हैं. हालांकि, राहतभरी यह बात है कि ज्यादातर आने वाले भूकंप की तीव्रता काफी कम होती है, जिसकी वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं होता.