
आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के थाना चलगली क्षेत्रागंत निवासी बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक का नाम मोतीलाल (65) वर्ष पिता स्वः छन्नु जाति खेरवार है। परिजनों के द्वारा थाना चलगली प्रभारी को सूचना दिया गया. सूचना उपरांत पुलिस मौके पर पहुंचकर कर शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। कारण दिमागी विक्षिप्त बताया जा रहा है।