छत्तीसगढ़जिलेबलरामपुर

Balrampur: अवैध रूप से संचालित विश्वास हर्बल सेंटर को प्रशासनिक अमले ने किया सील, शिकायत के बाद किया गया था निरीक्षण

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के नगर पंचायत वाड्रफनगर में अवैध रूप से संचालित विश्वास हर्बल सेंटर को प्रशासनिक अमला के द्वारा जांच उपरांत क्लीनिक को सील बंद की कार्यवाही की गई है।

शिकायत के आधार पर विश्वास हर्बल सेंटर वाड्रफनगर का स्वास्थ विभाग, राजस्व विभाग एवम पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कर अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर सील बंद की कार्यवाही किया गया । जांच के उपरांत क्लिनिक संचालक असीम विश्वास के द्वारा कोई भी ऐसा दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया जिससे की यह प्रमाणित होता हो की असीम विश्वास उक्त चिकित्सीय कार्य हेतु प्रशिक्षित है। साथ ही निरीक्षण के दौरान कुछ सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट एवम लोकल एनस्थिसिया मेडिसिन पाया गया।

जांच के दौरान तहसीलदार वाड्रफनगर सुरेंद्र पैकरा, बीएमओ डॉ शशांक गुप्ता, चौकी प्रभारी वाड्रफनगर विनोद पासवान, हेमंत मिश्रा सहित अन्य स्टाफ शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button