ट्रेलर और बाइक की टक्कर, युवक की मौत, अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग मोरन नदी के पास वाहनों की लगी लंबी कतारें, एसडीएम, तहसीलदार व पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के जिला बलरामपुर रामानुजगंज ब्लॉक वाड्रफनगर क्षेत्र के मोरन नदी पुल के समीप आज सुबह अमन खैरा पिता मन्धारी राम उम्र लगभग 25 वर्ष के द्वारा अपने घर से जंगल के लिए जाने के लिए निकला था। रास्ता में मोरन पुल के समीप ट्रेलर से टकरा गया और मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। जिसको 108 की सहायता से सिविल हॉस्पिटल वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया। जहां घायल युवक का उपचार जारी है।

ग्रामीणों के द्वारा रोड जाम कर लगभग 3 घंटे से करवाई की मांग की। पर बैठे हुए हैं बैठे हैं और रोड के दोनों और लगी लंबी कतारें एसडीएम और तहसीलदार पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद ग्रामीणों को समझाया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के पिता के आने के बाद ही शव को उठाया जाएगा। सैकड़ों ग्रामीण मौजूद
ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए वाड्रफनगर भेज दिया गया।

Exit mobile version