Uncategorized

कांकेर में मुठभेड़, जवानों ने मार गिराए 5 नक्सली, सीएम विष्णुदेव साय ने दी सुरक्षाबलों को बधाई


अबूझमाड़।  उत्तर अबूझमाड़ के जंगलों में आज सुबह हुए पुलिस – नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 5 माओवादियों को ढेर कर दिया। जिसके बाद प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय ने पुलिस और सुरक्षाबलों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने पोस्ट करते हुए लिखा कि
पिछले 11 महीनों के दौरान हमारे जवानों ने नक्सलवाद के उन्मूलन में लगातार बड़ी सफलता प्राप्त की है। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।

बता दे कि के कांकेर जिले में जवानों और नक्सलियों की बीच जमकर मुठभेड़ हुई. जवानों को इनपुट मिला था कि नक्सलियों की एक बड़ी टीम अबूझमाड़ इलाके में है. इसके बाद एसटीएफ, डीआरजी और बीएसएफ के जवान की टीम ऑपरेशन के लिए निकली. माड़ के जंगल में सुरक्षा बल के जवानों की नक्सलियों की बड़ी टीम को घेर लिया. इसके बाद दोनों तरफ से लगातार फायरिंग होती रही. इस ऑपरेशन में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है. इतना ही नहीं सर्चिंग के बाद इलाके से कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में 2 जवान घायल हो गए है.

दोनों जवानों का रेस्क्यू करने के लिए जगदलपुर से वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया. जवानों को एयर लिफ्ट कर इलाज के लिए रायपुर लाया गया है. दो घायल जवानों को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों जवान फिलहाल आईसीयू में है. डॉक्टरों कहा कहना है कि एक जवान की हालत गंभीर है, एक जवान स्थिर है. गोली लगने की वजह से पैर और अन्य हिस्सों में गहरी चोट आई है. जवानों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button