क्राईम

Balrampur: बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, डरा धमकाकर महिला के साथ किया अनाचार, अब पहुंचा जेल के सलाखों के पीछे

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पीड़िता ने लिखित में आवेदन पेशकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 10 मार्च से 17 मार्च के मध्य आरोपी द्वारा आवेदिका को डरा धमका कर गाली-गलौज व जान से मराने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया है।

पूर्व में पीड़िता की शादी दबगडी बरबसपुर के राम भजन गोड के साथ हुआ था। एक बच्चा जिसकी उम्र 9 वर्ष है। पति करीब 3 वर्ष पूर्व पीडिता को छोड़ दिया। जिससे पीडिता अपने बच्चे योगेश के साथ अलग मायके के रूम डुमरखोला में रहती है। सन 2020 मार्च महीने के 10 तारीख को होली के दिन रात में पीड़िता के घर में आरोपी महाबीर गोड आया और शादी करने की बात बोला और उसके साथ अनाचार किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। टीम गठित कर आरोपी महाबीर गोड़ को ग्राम डुमरखोला में पता तलाश किया गया। जो मदंरू पहाड की तरफ भाग गया। मुखबिर की सूचना पर मदंरू पहाड का घेरा बंदी कर आरोपी को पकड़ने पर सफलता प्राप्त हुआ है। आरोपी के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही करते हुए रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button