
आनंद मिश्रा@बलरामपुर। पुलिस ने रात्रि गस्त दौरान कार में अवैध रूप से 14 पेटी अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बसंतपुर क्षेत्र में कार को आते देखकर रोका गया. कार यूपी की तरफ से आ रही थी। कार चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम अंकित गुप्ता पिता प्रेम शंकर गुप्ता उम्र 22 वर्ष सा. गोबरा थाना बंसतपुर जिला बलरामपुर का रहने वाला बताया।
उक्त कार में खाकी कार्टून में अवैध अंग्रेजी बिस्की शराब 180 ML EVERY DAY GOLD PRESTIGE WHISKY लिखा हुआ कुल 680 नग (पौवा ) कुल 122 लीटर 400 ML कीमती 88400 रूपये को बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोबरा में लाना बताया तथा जिला बलरामपुर, सूरजपुर तथा सरगुजा के क्षेत्रों में खपाना बताया कि आरोपी से उक्त शराब का वैध कागजात पेश करने के संबंध में नोटिस दिया गया, जो आरोपी द्वारा कोई कागजात या पास परमीट नहीं होना बताया। आरोपी के विरूद्ध थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 81 / 2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर एस प्रेसो कार क्रमांक CG 30 D0432 एवं अंग्रेजी शराब को जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय वाड्रफनगर पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।