
आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के ब्लॉक वाड्रनगर के तहसील रघुनाथ नगर क्षेत्र अंतर्गत केसारी निवासी वीर बहादुर पिता उजीत के द्वारा वाड्रफनगर से बलंगी मुख्य मार्ग होते हुए रात में अपने वाहन से घर जा रहा था। बीच रास्ते में अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से मौके पर ही मौत हो गई है। सुबह ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।