
गुड्डू यादव@मुंगेली। जिले के सरगांव थाना अंतर्गत कुछ दिन पहले चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गईं थी। प्रार्थी भानू प्रताप राजपूत ने रात्रि में भूषण कृषि केन्द्र सरगांव के पीछे लोहे के चैनल गेट तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा गल्ले में रखे बिक्री की रकम को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 215/22 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
मामले में विवेचना के दौरान पुलिस टीम गठित की गई एवं मुखबिरों की सूचना तथा साईबर सेल के विश्लेषण से संदेही आरोपी अरूण साहू एवं जुगल किशोर यादव को गिरफ्तार किया तथा सघन पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया एवं आरोपी अरूण साहू से 15,7000/- रूपये एवं आरोपी जुगल किशोर यादव से 159000/- रूपये कुल 316000/- रूपये (तीन लाख सोलह हजार रुपये) बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद डनसेना, प्रधान आरक्षक घनश्याम मरावी, राजकुमार जांगड़े, बालीराम ध्रुव, आरक्षक संजय यादव, अजित परिहार, उमेश सोनवानी एवं साईबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।