छत्तीसगढ़जिलेबलरामपुर

दर्दनाक हादसे में 8 की मौत, रोड़ किनारे बने तालाब मे समाई कार, मरने वालों में महिला और बच्ची भी शामिल

बलरामपुर:जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक साथ 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक शख्स घायल है. जानकारी मिलते ही बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. हादसे में मृत सभी के शवों को बलरामपुर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. यह घटना कल शाम की बताई जा रही है. जब एक बेकाबू कार एक डबरी यानि की तालाब में गिर गई.

जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार एसयूवी कार राजपुर कुसमी मार्ग से गुजर रही थी. तभी कार बेकाबू हो गई. चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और यह एसयूवी कार एक तालाब में गिर गई. कार में करीब सात लोग सवार थे. इनमें से 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डबरी में डूबे हुए वाहन को किसी तरह बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान की जा रही है. अभी तक मृतकों की पहचान करने में हमें सफलता नहीं मिली है. बलरामपुर पुलिस पहचान में हम जुट गए हैं: मरने वालों में एक महिला और एक बच्ची जबकि एक अन्य घायल है.

Related Articles

Back to top button