छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार हिंसा मामला: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 14 दिनों के रिमांड पर भेजा

रायपुर. बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को आज कोर्ट में पेश किया..कोर्ट में सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिनों के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया…कोर्ट के फैसले के बाद विधायक देवेंद्र यादव का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें संविधान और कानून पर पूरा भरोसा है और उन्हें विश्वास है कि कोर्ट से न्याय मिलेगा। इसके अलावा, उन्होंने प्रेमप्रकाश पाण्डेय की याचिका पर कहा कि वह जेल में हैं और उन्हें पूरी जानकारी नहीं मिल पाती, लेकिन उनके वकील केस को देख रहे हैं और उन्हें संविधान पर विश्वास है कि उन्हें न्याय मिलेगा।