छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार हिंसा मामला : विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस जारी, 9 को पूछताछ के लिए तलब

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस जारी कर 9 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया हैं। बलौदाबाजार में हुई हिंसक झड़प और आगजनी मामले से पहले देवेंद्र यादव समाज के प्रदर्शन में पहुंचे थे। इससे पहले पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक 15 की गिरफ्तारी हो चुकी हैं।

बता दे कि 10 जून को जैतखाम में तोड़फोड़ के विरोध में हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास एकत्र हुए और जमकर हंगामा किया. जहां प्रदर्शन हिंसक हो गया. इसके बाद उपद्रवियों ने तांडव मचाते हुए कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया. समाज के इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल हुए थे. इस मामले में अब तक 156 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले में पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है।

Related Articles

Back to top button