देश - विदेश

वोटिंग बूथ के बाहर भिड़े मंत्री सुखराम चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी, जमकर हुई तू-तू-मैं-मैं, VIDEO वायरल

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर यानी की शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई लेकिन इसी दौरान निर्वतमान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई.

दोनों के बीच विवाद होने के बाद पोलिंग बूथ के बाहर माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कुछ लोग गाली-गलौज करते हुए भी सुने जा सकते हैं. इस दौरान वहां धक्का मुक्की भी हुई.

रिपोर्ट के मुताबिक सिरमौर जिले के पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र के श्यामपुर पोलिंग बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी और निर्वतमान मंत्री सुखराम चौधरी के बार-बार पोलिंग बूथ पर जाने से दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ता नाराज हो गए. इसी के बाद विवाद शुरू हो गया.

Related Articles

Back to top button