Balodabazar: शिक्षा विभाग की ओर से बिलाईगढ़ हॉस्पिटल को प्रदान किया गया मेडीकल इक्यूपमेंट, 18+ से वैक्सीन लगवाने की अपील की

प्रदीप देवांगन@बिलाईगढ़,/बलौदाबाजार। (Balodabazar) जहां एक तरफ कोरोना महामारी ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा था. इससे छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं रहा. वही सहयोग करने वालों की भी संख्या में कमी नहीं है. इसी कड़ी में आज बिलाईगढ़ हॉस्पिटल में   शिक्षा विभाग द्वारा फावलेर बेड- 10,विल चेयर- 3,बेड साइड स्क्रीन ट्री-5,स्टेचर ट्राली- 2,इवि स्टेन- 10, आदि 13 समान एवं अन्य मेडीकल इक्यूपमेंट प्रदान किया।

वहा उपस्थित डॉक्टर प्रकाश कुर्रे ने पूरे स्कूल स्टॉप, को धन्यवाद ज्ञापित किया और साथ ही सभी 18 उम्र से ज्यादा के लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की।

Exit mobile version