छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

बलौदाबाजार हनी ट्रैप केस : प्रधान आरक्षक निकला आरोपी, भेजा गया जेल

बलौदाबाजार। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है… हनी ट्रैप केस में जांच के दौरान प्रधान आरक्षक ही आरोपी निकला है…पुलिस ने आरोपी आरक्षक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है…आरोप है कि प्रधान आरक्षक ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर डराया धमकाया..लाखों रुपए की वसूली की….अबतक कुल सात लोगों की गिरफ्तारी इस केस में हो चुकी है… दरअसल पुलिस के पास शिकायत मिली थी कि कुछ लोग महिला संबंधी अपराध में फंसाने की धमकी देकर लोगों से पैसों की वसूली कर रहे हैं. सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरु की गई. जांच के दौरान कई लोगों से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान विधायक प्रतिनिधि रहे शख्स का नाम सामने आया. पुलिस ने 27 अगस्त को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक एक्सटॉर्शन से जुड़े आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे. अपराधियों की पतासाजी की जा रही थी. आज प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरक्षक से पूछताछ की जा रही है

Related Articles

Back to top button