बलौदाबाजार

Balodabazar: बड़ी लापरवाही, थाना प्रभारी से बेदम पिटाई करने वाले 5 आरोपी कोविड सेंटर से फरार, तलाश में जुटी पुलिस

बलौदाबाजार। (Balodabazar) जिले के भटगांव थाना के सलौनीकला में थाना प्रभारी से मारपीट के 7 आरोपियों को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसमें 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. (Balodabazar) पुलिस ने पांचों को कोविड सेंटर में भर्ती कराया. मगर कुछ देर बाद पुलिस को चकमा देकर सभी पांचों मौके से फरार हो गए.

क्या है पूरा मामला

(Balodabazar) सलौनीकला के भटगांव में 14 जून को राज देवांगन काम से घर लौटा। घर लौटने के बाद वह खाना खाने के बाद टीवी देख रहा था। तभी मोहल्ले के 8 से 10 लड़के घर में घुस आए। इस दौरान मां के साथ मारपीट करने लगे. दोनो भाई बीच बचाव के लिए आए। तब आरोपियों ने उन्हें भी लाठी से मारना शुरू कर दिया।  

UP: बढ़ेगी भगोड़े IPS मणिलाल की मुसीबत, गुजरात और राजस्थान की संपत्ति जब्त करेंगी पुलिस, कोर्ट से लेगी इजाजत

पीड़ित परिवार ने जिसकी शिकायत भटगांव थाने में की। शिकायत मिलते ही पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए निकली। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस आरोपियों को लेकर थाने जा रही थी। बीच में गाड़ी खराब हो गया। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीचबचाव में पहुंचे थाना प्रभारी रात्रे पर उन्होंने हमला कर दिया। मारपीट में एसआई एचआर रात्रे सहित कई पुलिसकर्मियों को चोट आयी है। साथ ही आरोपियों ने पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन में भी तोड़फोड़ की।

उच्च अधिकारियों को शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तारी

पुलिस के उच्च अधिकारियों को जब इसकी शिकायत मिली तब सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी कोविड सेंटर में हैं। यहां पर सभी का इलाज जारी है। आरोपियों के खिलाफ थाने में 147, 148, 149,186, 332, 353, 427, 307, के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button