बलौदाबाजार
Balodabazar: कलेक्टर कार्यालय रोड में सरकारी गाड़ी में लगी आग, धूं-धूं कर जला वाहन

बलौदाबाजार। (Balodabazar) जिले के कलेक्टर कार्यालय रोड में एक सरकारी गाड़ी में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि पूरी कार धूं-धूं कर जलने लगी. थोड़ी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया. मगर गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी. बताया जा रहा है कि गाड़ी पॉलिटेक्निक कॉलेज भाटापारा की थी. जहां के अधिकारी किसी काम से बलौदाबाजार आए हुए थे. तभी गाड़ी में आग लग गई.
बता दे कि (Balodabazar) वाहनों में आग लगने की खबर आए दिन सामने आ रही है. बीती रात धमतरी में एक कार में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि पूरी कार जलकर स्वाहा हो गई. गाड़ी के अंदर दो लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर जलती कार से बाहर निकले.