बिज़नेस (Business)

Reserve Bank ने लिया बड़ा फैसला, ATM से पैसा निकलना होगा महंगा, जानिए कब से होगी लागू

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने फ्री लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर अब पैसा ज्यादा कटेगा. कस्टमर से लिए जाने वाले Customer Charge और ‌‌Bank ATM चार्च में रिजर्व बैंक ने बढ़ोत्तरी कर दी है, एटीएम से लेनदेन पर इंटरचेंज फीस (interchange fees) बढ़ा दिया है. यह बढ़त 1 अगस्त, 2021 को लागू होगा.

Customer  चार्ज बढ़ा

इसी तरह रिजर्व बैंक ने कस्टमर चार्ज की सीमा भी प्रति ट्रांजैक्शन 20 से बढ़ाकर 21 रुपये कर दी है. इसका मतलब यह है कि अपने बैंक के एटीएम में भी फ्री ट्रांजैक्शन का लिमिट पार करने पर आपको अब ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा. रिजर्व बैंक ने कहा कि ये नए चार्ज कैश रीसाइक्लर मशीन (cash recycler machine) के लिए भी लागू होंगे. हालांकि यह बढ़त 1 जनवरी, 2022 से लागू होगी

रिजर्व बैंक ने सभी बैंक एटीएम में वित्तीय लेनदेन के लिए इंटरचेंज फीस 15 से बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया है. इसी तरह गैर वित्तीय ट्रांजैक्शन के लिए फीस 5 से बढ़ाकर 6 रुपये कर दी गई है. वित्तीय ट्रांजैक्शन का मतलब पैसा निकालने से है, इसी तरह गैर वित्तीय ट्रांजैक्शन का मतलब बैलेंस पता करना आदि है.

अधिक ट्रांजैक्शन पड़ेगा महंगा

गौरतलब है कि ग्राहकों से दूसरे बैंक के एटीएम से हर महीने मेट्रो शहरों में तीन बार और गैर मेट्रो शहरों में पांच बार ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता. इसके बाद यह चार्ज लगता है. यानी अगर इस सीमा से ज्यादा आपने ट्रांजैक्शन किया तो अब वह महंगा पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button