
रायपुर। टीएस सिहदेव के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भूपेश बघेल की एकला चलो की नीति से व्यथित होकर कांग्रेस का आक्रोश सतह पर आने लगा है। पहले भी प्रधानमंत्री आवास न बना पाने के कारण, और अपनी अनदेखी के चलते इन्होंने पंचायत विभाग से इस्तीफा दे दिया था।
कांग्रेस के जन घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष होने के नाते जनता से किए वादे पूरे न होने के कारण अब जगह-जगह इन्हे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। अब जनता ही नहीं कांग्रेसी कार्यकर्ता भी प्रश्न उठाने लगे हैं।
सिंहदेव बड़े नेता है, उनमें थोड़ी नैतिकता अभी बची है और अगर यह कह रहे हैं कि कुछ बड़ा निर्णय लेने वाले हैं तो जरूर कुछ उनके मन में होगा।