बालोद
Balod: आपत्तिजनक व्हाट्सएप चैट मामले में आबकारी अधिकारी पहुंचे थाने, दर्ज कराई शिकायत, पुलिस ने साइबर सेल को सौंपा जांच का जिम्मा

बालोद। (Balod) आबकारी अधिकारी के नाम से व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है। इसको लेकर आबकारी अधिकारी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। जिला आबकारी अधिकारी अशोक सिंह की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। अशोक सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि आपत्तिजनकल चैट वाले मैसेज जमकर वायरल हो रहे हैं। (Balod) पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच साइबर सेल को सौंप दी है।
(Balod) मालूम हो कि व्हाट्सएप चैट एक महिला के साथ है. जो कि काफी लंबे हैं। जिनमें अधिकारियों का जिक्र है। चैट के हिसाब से महिला पर शारीरिक संबंध को लेकर दबाव बनाया जा रहा है।