छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

शराब माफिया ने दिव्यांग को पीटा, पुलिसकर्मियों ने भी थाने से भगाया, अब एसपी कार्यालय पहुंचकर लगाई गुहार

गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिला के पामगढ़ में एक दिव्यांग युवक के साथ शराब माफिया द्वारा जमकर मारपीट की गई। पीड़ित ने थाने में शिकायत करनी चाही लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी और थाने से भगा दिया। पुलिसकर्मियों की हरकत से आहत होकर दिव्यांग ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी को अपनी व्यथा सुनाई।

जानकारी के मुताबिक ग्राम चुरतेला निवासी दिव्यांग युवक कुश के साथ एक शराब माफिया ने जमकर पिटाई की। बाजार से घर लौटने के दौरान सनत खुंटे नामक व्यक्ति ने उसके साथ घटना को अंजाम दिया फिर उसकी गाड़ी की डिक्की में शराब रखकर पुलिस कर्मियों से भी पिटाई करवाई। अपने साथ हुए मारपीट की शिकायत उसने पामगढ़ पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने भी उसकी एक नहीं सुनी और थाने से भाग दिया। पुलिस के दुव्र्यवहार से आहत होकर कुश एसपी के पास पहुंचा और ज्ञापन सौपकर न्याय की गुहार लगाई।

एसपी ने दिव्यांग युवक कुश कुमार को न्याय का आश्वासन दिया है। देखने वाली बात होगी,कि शराब माफिया के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई होती है।

Related Articles

Back to top button