ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रक्षाबंधन पर शराब का ‘एक पैग फ्री’ ऑफर, बजरंग दल का विरोध

रायपुर। रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार पर राजधानी रायपुर में शराब के “एक पैग पर एक फ्री” ऑफर ने विवाद खड़ा कर दिया है। मामला नया रायपुर स्थित आईपी क्लब का है, जहां 9 अगस्त को शराब के एक पैग की खरीद पर एक पैग मुफ्त देने का विशेष ऑफर घोषित किया गया।

क्लब प्रबंधन ने इस ऑफर का प्रचार सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुप्स के जरिए किया। पोस्टर में बड़े अक्षरों में “Buy 1 Get 1 Free” लिखा गया था। यह जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं तक पहुंची, जिन्होंने इसे भारतीय संस्कृति और रक्षाबंधन के पवित्र भाव का अपमान बताया।

बजरंग दल के सह संयोजक रवि वाधवानी ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार है, ऐसे दिन शराब का प्रचार करना हमारी संस्कृति का मजाक उड़ाना है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्यक्रम आयोजित किया गया, तो संगठन इसका जोरदार विरोध करेगा और क्लब का घेराव करेगा।

संगठन का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है जब शहर के क्लबों ने सनातन संस्कृति का अपमान किया हो। वाधवानी ने याद दिलाया कि इससे पहले सिमर्स क्लब में “फेक वेडिंग” कार्यक्रम का प्रचार कर इसी तरह की हरकत की गई थी, जिस पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

बजरंग दल ने कहा कि राजधानी में इस तरह की गतिविधियां एक ट्रेंड बनती जा रही हैं और यह स्वीकार्य नहीं है। संगठन ने साफ किया कि अब संस्कृति पर कोई भी हमला सहन नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। विवाद बढ़ने के बाद, आईपी क्लब के प्रबंधन की प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा का विषय बन गया है।

Related Articles

Back to top button