छत्तीसगढ़धमतरी

धमतरी के गंगरेल बांध में बहुजन समाज पार्टी ने किया सत्याग्रह, जानिए क्या है वजह

संदेश गुप्ता@धमतरी। बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को धमतरी के गंगरेल बांध में जल सत्याग्रह किया। विरोध प्रदर्शन में बसपा ने आरोप लगाया कि कुरुद थाना द्वारा मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई नही की जा रही है,जबकि 9 लोगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज है।

दरअसल बीते 26 अक्टूबर को कुरुद थाना के गोबरा गांव में एक आदिवासी परिवार पर कुछ लोगो ने घर मे घुस कर मारपीट की थी। जिसकी शिकायत पर कुरुद थाना में 9 लोगो के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया, लेकिन गिरफ्तारी में पुलिस देरी कर रही थी। इसी कारण बसपा ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ये अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई… बसपाइयों ने बांध के पानी मे उतर कर नारेबाजी की। इसके बाद तहसीलदार को मौके पर ही ज्ञापन सौंपा गया।

इधर इस मामले में धमतरी पुलिस ने बताया कि, गोबरा मामले कर 9 में से 2 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है.. बाकी 7 लोगो की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button