देश - विदेश
बहराइच हिंसा: एक्शन जारी… सीओ के बाद हटाए गए एडिशनल एसपी

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा के बाद प्रशासनिक कार्रवाई जारी है. महसी सीओ रूपेंद्र गौड़ के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में एडिशनल एसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी को हटा दिया गया है. पवित्र मोहन त्रिपाठी की जगह दुर्गा प्रसाद तिवारी को बहराइच का नया एडिशनल एसपी बनाया गया है. वहीं, पवित्र मोहन त्रिपाठी को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है. अटैचमेंट के बाद आगे भी कार्रवाई होने की संभावना है.
वहीं, महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने 13 अक्टूबर को ही हिंसा के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें अर्पित श्रीवास्तव समेत आठ लोगों के खिलाफ शहर थाने में केस दर्ज किया गया था. दंगा फैलाने, पथराव और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.