सड़कों का हाल बेहाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किया चक्काजाम
शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। जिसको लेकर ग्राम सरगांव के पास कांग्रेस जिला अध्यक्ष नेतृत्व में कई घंटों चक्का जाम किया गया। वही खस्ताहाल सड़क को जल्द मरम्मत करने को कहा गया है। दरअसल सरगुजा जिले के ग्रामीण क्षेत्र से जिला मुख्यालय पहुंच मार्ग सड़क की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। जहां ग्रामीण इलाकों के सड़कों में क्षमता से अधिक भारी वाहनों की आवाजाही से सड़के खराब हो चुकी है। जिसकी वजह से ग्रामीण बेहद परेशान है। जिसको देखते हुए जिला कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने ग्राम सरगांव के पास चक्का जाम किया और सड़क के निर्माण को लेकर अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण करने की बात कही साथ ही आने वाले दिनों में नेशनल हाईवे दफ्तर का भी घेराव किया जाएगा, क्योंकि अंबिकापुर से बलरामपुर जाने वाली सड़क भी गड्ढों में तब्दील हो गई। जिसकी वजह से रोजाना दुर्घटना हो रही है। वहीं मौके पर पहुंचे जिम्मेदार अधिकारियों ने बताया की जिस सड़क के लिए चक्का जाम किया गया है। उसका प्रपोजल राज्य सरकर को भेज दिया गया है। जैसे ही नवीनीकरण के लिए विभाग को पत्र भेजा जाएगा। उसके बाद ही सड़क का निर्माण कर किया जाएगा।