छत्तीसगढ़बिलासपुर

शासकीय स्कूलों का बुरा हाल, मरम्मत में लेटलतीफी से भवन हुए जर्जर….पढ़िए पूरी खबर

हृदेश केसरी@बिलासपुर। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत शिक्षा विभाग ने 40 करोड़ 84 लाख रुपए शासकीय स्कूलों के मरम्मत के लिए दिए हैं। इसके बावजूद निर्माणधीन एजेंसी स्कूल के मरम्मत कार्य में लेटलतीफी दिखा रही है। जबकि शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के 915 स्कूल जर्जर स्थिति में हैं। जिसमें से RES एजेंसी को 851, नगर निगम को 41 स्कूल, नगर पंचायत को 20 स्कूल दिया गया है। अभी तक 355 स्कूलों का मरम्मत कार्य हो चुका है। मगर स्कूलों के मरम्मत कार्य का कार्य पिछले 4 वर्षों से चल रहा है। जो कि अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है। RES एजेंसी के द्वारा केवल 324 स्कूलों का मरम्मत कार्य पूरा हो पाया है। 50 प्रतिशत भी मरम्मत कार्य नहीं कर पाया है। कुछ स्कूलों का टेंडर अभी तक नहीं लगाया गया है।

एजेंसी का कहना है कि शिक्षा विभाग से 50% फंड रिलीज हुए हैं आगे का फंड के लिए पत्राचार कर रहे हैं। इधर शिक्षा विभाग का कहना है की मरम्मत कार्य का प्रगति रिपोर्ट विभाग में नहीं दिया गया है प्रगति रिपोर्ट आने पर आगे का फंड दिया जाएगा और जल्द स्कूलों का मरम्मत कार्य पूर्ण करने के लिए निर्माण धीन एजेंसी को पत्र लिखा गया है ।

Related Articles

Back to top button