54,000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया बाबू, स्वास्थ्य विभाग ने किया निलंबित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को मुंगेली जिले में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी बृजेश कुमार सोनवानी को 54,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कदम उठाते हुए आरोपी बाबू को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुंगेली ने आज निलंबन आदेश जारी किया।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम फंदवानी (मुंगेली) निवासी ललित सोनवानी, जो 30 जून 2025 को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, ने 5 जुलाई को ACB में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सेवानिवृत्ति के बाद अपनी ग्रेच्युटी और अन्य वित्तीय लाभों के भुगतान के एवज में सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी बृजेश सोनवानी ने उनसे 61,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। ACB द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया, जिसमें आरोप सही पाए गए।

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले ही 7,000 रुपये की रिश्वत ले चुका था। इसके बाद ACB ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई। इसी क्रम में मंगलवार को बृजेश सोनवानी को तखतपुर स्थित रियांश होटल के पास एक ढाबे पर बुलाया गया। वहां जैसे ही उसने शिकायतकर्ता से शेष 54,000 रुपये की रिश्वत ली, ACB की टीम ने उसे मौके पर धर दबोचा।
ACB की इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। निलंबन आदेश में स्पष्ट किया गया है कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।