छत्तीसगढ़सूरजपुर

15 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ बाबू, निजी स्कूल के नवीनीकरण के नाम पर पीड़ित से मांगी रिश्वत


अंकित सोनी@सूरजपुर. जिले में आज एसीबी की टीम ने शिक्षा विभाग में पदस्थ लिपिक को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी लिपिक ने निजी स्कूल के नवीनीकरण के नाम पर पीड़ित से रिश्वत मांगी थी, लिहाजा पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी.

एसीबी के मुताबिक साल्ही में संचालित निजी गुरुकुल विद्या पीठ स्कूल के संचालक रफी अंसारी ने एसीबी में लिखित शिकायत दी थी कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ ग्रेड 2 लिपिक जोगेश्वर पैकरा ने पीड़ित से उसके 3 साल तक के लिए स्कूल के नवीनीकरण एवज में 15000 रुपए रुपए रिश्वत की मांग की थी.शिकायत पर के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम ने आरोपी जोगेश्वर पैकरा के द्वारा 15000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया,, आरोपी के पास से रिश्वत लेते 15000 और आरोपी की एक्सयूवी वाहन को जप्त कर धारा 7 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है,,

Related Articles

Back to top button