बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: पंजाब से लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा गिरफ्तार, भारत-पाक सीमा पर था मौजूद
मुंबई। राजधानी में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पंजाब के फाजिल्का के पक्का चिश्ती गांव के निवासी आकाशदीप करजसिंह गिल (22) को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आकाश गिल कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है. उसने बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों को रसद सहायता प्रदान कर रहा था. उसको आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया जा रहा है.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका खुलासा किया है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, ”पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में फाजिल्का निवासी आकाश गिल को गिरफ्तार किया है. आरोपी को मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है. यह सार्वजनिक सुरक्षा और न्याय के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”
जानकारी के मुताबिक, आकाश गिल को पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा से गिरफ्तार किया गया है. हो सकता है कि वो सीमा पार करके पाकिस्तान जाने की फिराक में था. इस मामले में मुंबई पुलिस ने ये 24वीं गिफ्तारी की है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 109, 125, और 3(5), आर्म्स एक्ट और एमपीए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. यूपी, महाराष्ट्र और पंजाब से कई गिरफ्तारी हो चुकी है.