देश - विदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : एक और गिरफ्तारी, अब तक 3 आरोपी अरेस्ट, 2 फरार

मुंबई। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीसरी गिरफ्तारी की है। प्रवीण लोनकर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रवीण लोनकार सुबु लोनकार का भाई है। सुबु लोनकार ने फेसबुक पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। बाबा सिद्दीकी हत्या मामले मुंबई क्राइम ब्रांच ने सुबु लोनकर को भी अभियुक्त बनाया है। वो फिलहाल फरार है। धर्मराज कश्यप और शिव गौतम पुणे के जिस स्क्रैप की दुकान में काम करते थे उसके साथ ही प्रवीण लोनकर की दुकान है।
प्रवीण लोनकर और उसके भाई सुबु लोनकर ने मिलकर शिव प्रसाद गौतम और धर्मराज कश्यप को इस हत्या के लिए हायर किया था। सुबु लोनकर ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी बिशोनीई गैंग द्वारा लेने की बात कही थी। फिलहाल वह फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।