देश - विदेश

नोएडा में हाउसिंग सोसाइटी की दीवार गिरी, चार मजदूरों की मौत, कई घायल

नोएडा. उत्तरप्रदेश के नोएडा में मंगलवार सुबह एक हाउसिंग सोसाइटी की चारदीवारी का एक हिस्सा ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। सेक्टर 21 के जलवायु विहार में सुबह करीब 10 बजे मलबे में सभी 12 मजदूर दब गए थे।

अधिकारियों ने कहा कि एक नाले से सटी दीवार के ढहे हुए हिस्से के मलबे को हटाने के लिए कई जेसीबी तैनात किए गए हैं, अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी तत्काल बचाव और राहत उपायों के लिए कार्रवाई में जुट गए हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) आशुतोष द्विवेदी ने को बताया, “मलबे से कुल 12 मजदूरों को निकाला गया। इस घटना में चार की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए।” मौके पर पहुंचने वालों में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर लव कुमार और नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी भी शामिल थीं।

अधिकारियों ने बताया कि राहत कार्यों की निगरानी के लिए अग्निशमन सेवा के प्रमुख अरुण कुमार सिंह सहित अधिकारी भी वहां मौजूद थे। 

Related Articles

Back to top button