छत्तीसगढ़
B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों के मुद्दे पर सीएम का बयान, कहा- राज्य सरकार नहीं चाहती की……

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बर्खास्त B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी नहीं चाहती कि इन शिक्षकों की नौकरी जाए, लेकिन उनका भविष्य और निर्णय पूरी तरह से नियम और प्रक्रिया के अनुसार लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्य सचिव (सीएस) की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है, जो इस मामले की जांच करेगी और अपनी सिफारिशों के आधार पर सरकार अंतिम निर्णय लेगी। यह बयान इस बात को साफ करता है कि सरकार इस मामले में पूरी पारदर्शिता और विधिक प्रक्रिया का पालन करेगी।