ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

आयुष्मान योजना का भुगतान अटका, IMA ने कार्ड से इलाज नहीं करने का किया ऐलान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत भुगतान रुकने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 1 सितंबर से आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज रोकने का निर्णय लिया है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्पष्ट किया कि निजी अस्पतालों को 1 सितंबर का इंतजार नहीं करना होगा और जुलाई तक का लंबित भुगतान 2-3 दिन में कर दिया जाएगा।

IMA की छत्तीसगढ़ इकाई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। पिछले 7-8 वर्षों से पैकेज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि दवाइयों, जांच और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की लागत में भारी वृद्धि हुई है। वहीं, नियमों का हवाला देकर अस्पतालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिससे संचालन और जटिल हो गया है।

IMA ने कहा कि पिछले 6 माह से (मार्च 2025 से) भुगतान बंद है। मार्च 2025 में केवल कुछ भुगतान आंशिक रूप से किए गए। कई अस्पतालों ने 2023 से लंबित भुगतान की शिकायत भी की है। अप्रूव्ड केस को रेजेक्ट करना और समय पर भुगतान न होना अस्पतालों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है और मरीजों के इलाज में कठिनाई पैदा कर रहा है।

अस्पतालों ने कहा कि यदि भुगतान व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो वे योजना में इलाज जारी रखने में असमर्थ हैं। IMA ने सरकार से कई मांगें रखी हैं, जिनमें ट्रस्ट मोड से योजना संचालन, बजट बढ़ाना, बकाया भुगतान तुरंत करना, First in, First out के माध्यम से भुगतान, योजना समीक्षा समिति, राज्य/जिला निगरानी और शिकायत निवारण समितियों का गठन, 2019 से वर्तमान तक क्लेम डैशबोर्ड और ऑडिट रिपोर्ट का सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराना शामिल हैं।

IMA का कहना है कि इन सुधारों के बिना योजना में इलाज जारी रखना मुश्किल होगा। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री, सचिव स्वास्थ्य सेवा और मुख्यमंत्री को इस समस्या से अवगत कराया है।

Related Articles

Back to top button