देश - विदेश

अयोध्या रेप कांड: सपा नेता के यहां फिर पहुंचा बुलडोजर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लखनऊ। अयोध्या रेप कांड के आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान के मल्टी कॉम्प्लेक्स पर आज बुलडोजर का एक्शन हो सकता है. क्यों कि बैंक दूसरी जगह पर शिफ्ट हो चुका है…जिसका प्रशासन इंतजार कर रहा था.. जिसके बाद अब किसी भी समय बुलडोजर का एक्शन शुरू हो सकता है.

बताया गया है कि इस मल्टी कॉम्प्लेक्स का एक तिहाई हिस्सा अवैध बना हुआ है, जिसकी जद में सरकारी बैंक भी आ रहा था, जिसके बाद प्रशासन की ओर से अवैध हिस्से में चल रही दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया था. इसके बाद से ही लोगों ने यहां से दुकानें खाली करना शुरू कर दिया गया था और अब यहां से बैंक समेत सभा दुकानें खाली हो गई हैं. अब किसी भी समय इस अवैध कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की जा सकती है. बुलडोजर एक्शन से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं. इससे पहले मोईद खान की बेकरी को भी बुलडोजर से ढहा दिया गया है.

नाबालिग को ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म

अयोध्या रेप की ये घटना अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र की है, जहां एक नाबालिग से दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल करके बारी-बारी रेप करते रहे. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता दो महीने की गर्भवती हो गई. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की लेकिन आरोप है कि शुरू में इसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया. बाद में जब हिंदू संगठनों के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने आक्रोश जताया तो पुलिस ने सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसकी बेकरी पर काम करने वाले राजू को गिरफ्तार किया.

Related Articles

Back to top button