Ayodhya में आज भव्य दीपोत्सव, 25 लाख दीयों से जगमगाएगी रामनगरी, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड


अयोध्या। प्रभु राम की नगरी अयोध्या अपने अराध्य राम के स्वागत के लिए सज-धज कर तैयार हो गई है..500 साल बाद अयोध्या में पहली बार ऐसा होगा कि जब रामलला की मौजूदगी में अयोध्यावासी दीवाली मनाएंगे…इस बार भगवान राम के विराजमान होने के बाद पहली बार 25 लाख दीयों से राम की पैड़ी जगमग होगी… इतना ही नहीं 1100 संत-धर्माचार्य सरयू की महाआरती करेंगे… बता दें कि… हेलीकॉप्टर से भगवान राम, मां सीता और उनके भाई लक्ष्मण के स्वरुप सरयू तट पर पहुंचेंगे…इसकी सीएम योगी अगवानी करेंगे…

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इस बार भी दोपहर बाद 2:30 बजे तक अयोध्या पहुंच जाएंगे। वह राम कथा पार्क में उतरेंगे। इसके बाद ही वह यहां से श्रीराम-सीता के राज्याभिषेक में पहुंचेंगे। रामकथा पार्क में रामदरबार की थीम पर 90 फीट लंबा भव्य मंच सजाया गया है। इस कार्यक्रम में करीब 18 झांकियां भी निकाली जाएंगी। इनमें से 11 झांकियां सूचना और सात पर्यटन विभाग की होंगी। ये झांकियां रामायण के किरदारों पर ही होंगी।

भगवान राम के राज्याभिषेक समारोह के बाद सीएम योगी, राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री समेत साधु और संत सरयू तट पर पहुंचेंगे। यहां पर 1100 संत और धर्माचार्य मिलकर मां सरयू की महाआरती करेंगे। जब यह आरती हो रही होगी तो रिकॉर्ड के लिए गिनीज बुक की टीम भी वहां पर मौजूद रहेगी। अयोध्या के आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी वाले 500 ड्रोन के जरिए भव्य एरियल ड्रोन शो का आयोजन भी किया जाएगा।

Exit mobile version