पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का राज्य सरकार पर हमला, बोले -राज्य में इमरजेंसी लगाने की तैयारी कर रही कांग्रेस

रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार राज्य में इमरजेंसी लगाने की तैयारी कर रही है। तीन जनवरी 2022 को छत्तीसगढ़ राज्य पत्र में एक अधिसूचना जारी की गई है। जिसमे छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में जिसमें सभी कलेक्टरों को यह अधिकार दिया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ राष्ट्रीय अधिनियम सुरक्षा के तहत करवा ही कर सकते हैं..
मुझे अब लगता है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार डर और घबरा गई है और तानाशाह में उतर आए हैं इसलिए बिना कारण बताए राष्ट्रीय अधिनियम सुरक्षा के तहत बिना कारण बताए कार्रवाई करने का अधिकार कलेक्टरों को दे दिया गया है ।..
जिस प्रकार से उसमें उद्घोषणा की गई है ओ भी आश्चर्यजनक है इसका निर्णय कौन करेगा जो अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा है इसका निर्णय कौन करेगा कि राज्य सरकार को असुरक्षित करने की कोशिश की जा रही है यह पूरी तरह 1975 1977 जब इस देश के लिए इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई थी अब छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार इमरजेंसी थोपने का काम कर रही है।