Angry Villagers: विधायक जी की हुई किरकिरी…….जब क्षेत्रीय विधायक पहुंचे गांव….ग्रामीणों ने हाथ पकड़कर सीवेज के पानी में चलवाया……

हापुड़। (Angry Villagers) यूपी के जनपद हापुड़ में गुस्साएं ग्रामीणों ने विधायक का हाथ पकड़कर उन्हें सड़क पर जमे सीवर के पानी में चलवाया. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब पूरे गांव में विधायक की खूब किरकिरी हो रही है.
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ है न ही सड़क बनी है, जिसकी वजह से यहां पर पानी भरा रहता है.
(Angry Villagers)गांव वालों ने विधायक को एक बार नहीं दो बार गंदे पानी में पैदल चलवाया. मौके पर बहादुरगढ़ इलाके के गांवों में पदयात्रा के दौरान बुधवार को क्षेत्रीय विधायक कमल सिंह मलिक क्षेत्र के गांव ढोलपुर, नानई समेत अन्य गांवों में पहुंचे थे. (Angry Villagers)गांव ढोलपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद विधायक गांव में पैदल घूमकर ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे और गांव वालों का हाल चाल जान रहे थे.
बीजेपी विधायक के वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस नेता सचिन चौधरी का कहना है कि भाजपा और कमल मलिक ने गांव में क्या विकास किया है यह हर किसी को नजर आ रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गांव वाले विधायक को विकास दिखाते नजर आ रहे हैं. ये गुस्सा है और बीजेपी के नेताओं के लिए, सचिन चौधरी का कहना है कि बीजेपी नेता और विधायक गांव में न जाएं क्योंकि जनता इनसे खूब नाराज है और इससे हिंसा भड़क सकती है.