छत्तीसगढ़दुर्ग

Bhilai इस्पात सयंत्र में हादसा, ब्लास्ट फर्नेस 7 में रिपेयरिंग के दौरान ब्लास्ट, 1 की मौत, दूसरे की हालत चिंताजनक

अनिल गुप्ता@दुर्ग. भिलाई इस्पात सयंत्र में एक बार फिर से हादसा हुआ है। आज ब्लास्ट फर्नेस 7 में रिपेयरिंग के दौरान हादसा हो गया। जिसकी वजह से दो ठेका श्रमिक आग की चपेट में आ गये इस घटना में एक कर्मचारी की मौत हो गई । तो वही दूसरा कर्मचारी 90 प्रतिशत झुलस गया। घायल कर्मचारी 25 वर्षीय परमेश्वर सिका को सेक्टर 9 हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। दोपहर को ब्लास्ट फर्नेश में कैपिटल रिपेयरिंग का काम चल रहा था। फर्नेश नंबर 7 लगभग 7 महीनों से बंद पड़ा था। इसी के रिपेयरिंग के लिए दो ठेका श्रमिकों को चेंबर में उतारा गया। जिसमें वेल्डिंग के दौरान आग भभक उठा। जिससे एक श्रमिक की मौके पर मौत हो गई। मृतक राहुल उपाध्यक्ष पुरैना निवासी और घायल परमेश्वर सिका अमन कंस्ट्रक्शन के अंडर में बतौर ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत थे।

इस घटना के बाद सयंत्र के भीतर हड़कंप सा मचा हुआ है। भट्टी थाना पुलिस ने घटना के बाद मामले में अपनी विवेचना को शुरू कर दिया है। तो वही बीएसपी वर्क्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने सयंत्र प्रबंधन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुऐ सयंत्र प्रबंधन की लापरवाही बताई है। उनका कहना है, की अकुशल ठेका श्रमिको की जान के साथ सयंत्र प्रबंधन खिलवाड़ कर रहा है।

Related Articles

Back to top button