देश - विदेश

इंजीनियर अतुल सुभाष को एक रेस्टोरेंट ने अलग तरीके से दी श्रद्धांजलि, तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

नई दिल्ली। एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने कुछ दिनों पहले फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। आत्महत्या से पहले अतुल सुभाष ने 63 मिनट का एक वीडियो बनाया था। जिसमें उन्होंने आत्महत्या के कारणों के बारे में बताया था। जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। इस बीच एक बिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि….एक बिल में अतुल सुभाष को खास तरीके से श्रद्धांजलि दी जा रही है। वायरल तस्वीर में देखा जा सकता हैं कि…बिल में आइटम और उसके पैसों की जानकारी के बाद सबसे नीचे अतुल सुभाष को श्रद्धांजलि दी गई है। बिल में सबसे नीचे लिखा है, ‘हम टेकी अतुल सुभाष के आत्महत्या करने पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। उसकी जिंदगी बाकी लोगों की तरह ही कीमती थी। RIP भाई। हम उम्मीद करते हैं कि दूसरी दुनिया में आपको शांति मिल गई होगी।’ इस तरह रेस्टोरेंट ने अतुल सुभाष को श्रद्धांजलि दी और अब बिल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यहां देखें वह वायरल बिल

आपने अभी जो फोटो देखी उसे माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से जानते थे, उस पर गौरव नाम के शख्स ने अपने अकाउंट @GauravSharan09 से पोस्ट किया है। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को कई लोगों ने देख लिया है। आपको बता दें कि इस बिल की फोटो को कई लोग अपने-अपने अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर कर रहे हैं और रेस्टोरेंट के इस कदम की तारीफ भी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button