नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है. दिल्ली (Delhi)में गुरुवार को कोरोना के 325 नए मामले सामने आए. इससे पहले सोमवार को 137 नए मामले सामने आए थे. यानी, तीन दिन में ही दिल्ली में कोरोना के मामले ढाई गुना बढ़ गए. अब जब संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है, तो एक बार फिर से राजधानी में पाबंदियों का दौर शुरू हो सकता है.
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों से कोई जुर्माना नहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 अप्रैल को ये आदेश जारी किया था. इस आदेश में कहा गया था कि अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों से कोई जुर्माना नहीं लिया जाएगा. पहले मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगता था. अब जब संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है, तब फिर से मास्क न पहनने पर जुर्माना लग सकता है.
राजधानी दिल्ली ही नहीं, NCR में भी कोरोना की बढ़ी रफ्तार
राजधानी दिल्ली ही नहीं, NCR में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है. गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के गुरुवार को 15 बच्चों समेत 44 लोग संक्रमित पाए गए. वहीं, गुरुग्राम में 147 और फरीदाबाद में 19 नए केस सामने आए. गाजियाबाद में भी संक्रमण बढ़ रहा है. यहां कई स्कूलों में बच्चे पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. गाजियाबाद और नोएडा में स्कूली बच्चों में संक्रमण मिलने के बाद मेरठ प्रशासन ने भी गाइडलाइन जारी की है.